Friday, December 11, 2020

मोहब्बत (Mohabbat )



मोहब्बत करना नहीं है इतना आसान

मोहब्बत करना नहीं है इतना आसान

कोई कहता मोहब्बत है हमको पर फिर भी क्यों परेशान    

छू लूँ उस इश्क़ का हर एक पल 

यह खवाइश करते हैं इश्क़ का प्याला थामे हुए  

छू लूँ उस इश्क़ का हर एक पल 

यह खवाइश करते हैं इश्क़ का प्याला थामे हुए  

पर उनको क्या पता मोहब्बत चीज़ क्या जो बे खुदी करदे 

कभी मालूम नहीं था कि इश्क़ क्या जूनून है   

कभी मालूम नहीं था कि इश्क़ क्या जूनून है 

ऐसी उल्फत में डूबे कि भूल गए मोहब्बत करना नहीं है इतना आसान

No comments:

Post a Comment

Proposal

Blessed I was, the day I saw you! Not in billion, you are the one in few! Don't know what I found in the eyes, Forcing m...